स्टार स्क्वैश खिलाड़ी द्वारा संन्यास की घोषणा

Malaysian squash queen Nicol David announces her retirement britain open

प्रश्न-हाल ही में स्टार स्क्वैश खिलाड़ी निकोल डेविड ने संन्यास की घोषणा कर दी। वह किस देश से संबंधित हैं?
(a) फ्रांस
(b) स्पेन
(c) मलेशिया
(d) इंडोनेशिया
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 8 बार की PSA वर्ल्ड स्क्वैश चैंपियनशिप विजेता मलेशियाई महिला स्क्वैश खिलाड़ी निकोल डेविड ने सत्र 2018-19 के बाद संन्यास की घोषणा की। (फरवरी, 2019)
  • निकोल ने अपने दो दशक लंबे कॅरियर के दौरान पांच ब्रिटिश ओपन के अतिरिक्त राष्ट्रमंडल खेलों में दो बार स्वर्ण (2010, 2014),  पांच बार एशियाई खेलों एकल स्पर्धा में स्वर्ण (1998, 2006, 2010, 2014 एवं  2018) तथा विश्व खेलों में तीन बार स्वर्ण (2005, 2009 एवं 2013) पदक जीते हैं।
  • निकोल वर्ष 2006 से 2015 तक विश्व की नंबर एक खिलाड़ी रहीं।
  • वह पिछले रिकॉर्ड 143 महीनों से शीर्ष पांच खिलाड़ियों में शामिल हैं।

लेखक-बृजेश रावत

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.msn.com/en-sg/sport/news/malaysian-squash-queen-nicol-david-announces-her-retirement/ar-BBTM9R8

http://tempo.com.ph/2019/02/19/squash-queen-nicol-david-to-retire-at-end-of-season/