स्टार्ट-अप इंडिया स्टैंड-अप इंडिया

Start-Up Stand-Up India India

प्रश्न-‘स्टार्ट-अप इंडिया’ के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
(1) 69वीं स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री ने ‘स्टार्ट-अप इंडिया’ कार्यक्रम की घोषणा की।
(2) यह कार्यक्रम भारत के युवाओं में उद्यमियता को प्रोत्साहित करेगा।
(3) 1.25 लाख बैंक शाखाओं में से प्रत्येक शाखा को एक दलित या एक आदिवासी उद्यमी या कम से कम एक महिला उद्यमी को प्रोत्साहन देना चाहिए।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) 1, 2 और 3
(d) कोई नहीं
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 15 अगस्त, 2015 को 69वीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री ने ‘स्टार्ट-अप इंडिया स्टैंड-अप इंडिया’ कार्यक्रम की घोषणा की।
  • यह कार्यक्रम भारत के युवाओं में उद्यमिता को प्रोत्साहित करेगा।
  • ज्ञातव्य है देश के 1.25 लाख बैंक शाखाओं में से प्रत्येक शाखा से एक दलित या एक आदिवासी उद्यमी या कम से कम एक महिला उद्यमी को इस योजना का लाभ मिलेगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=126088
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=39444
http://www.ndtv.com/india-news/india-must-be-no-1-in-start-ups-says-pm-modi-on-69th-independence-day-1207548
http://www.business-standard.com/article/current-affairs/startup-india-stand-up-india-should-be-our-mantra-says-pm-modi-in-independence-day-speech-115081500101_1.html