स्टार्टअप्स के लिए निधि स्थापित करने को मंजूरी

Cabinet approves of proposal to establish a Fund of Fund for Start-ups (FFS)

प्रश्न-स्टार्टअप्स निधि की स्थापना किस वर्ष की गयी थी?
(a) जून, 2014
(b) जून, 2015
(c) जून, 2016
(d) जुलाई, 2016
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 22 मार्च, 2017 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा स्टार्टअप्स के लिए निधि स्थापित करने को मंजूरी प्रदान की गई।
  • जून, 2016 में यह निधि स्थापित हुई थी।
  • इस निधि के लिए सरकार ने 1000 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की थी।
  • मंत्रिमंडल द्वारा स्टार्टअप्स के लिए निधि स्थापित करने हेतु निम्नलिखित प्रस्तावों की अनुमति दी गई है-
  • स्टार्टअप्स निधि द्वारा सहायता प्राप्त वैकल्पिक निवेश निधि को कम से कम दो बार निवेश किया जा सकता है।
  • यदि स्टार्ट-अप समाप्त होने से पहले पूर्णतः स्टार्टअप के लिए प्रतिबद्ध राशि को जारी नहीं किया गया है तो शेष राशि उसके बाद जारी हो सकती है।
  • वैकल्पिक निवेश निधि और बकाया हेतु किए गए प्रतिबद्धताओं हेतु 0.50% की सीमा तक वैकल्पिक निवेश निधि से ली जाएगी।
  • इस राशि में वेंचर कैपिटल इनवेस्टमेंट कमेटी की बैठक का आयेाजन, कानूनी और तकनीकी मूल्यांकन के लिए परिचालन व्यय आदि की पूर्ति होगी।
  • प्रत्येक वर्ष की छमाही के प्रारंभ में (1 अप्रैल और 1 अक्टूबर को) इस फंड से निकासी की जाएगी।
  • स्टार्टअप्स के लिए निधि का प्रबंधन भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) की निगरानी में होता है।
  • सेबी में पंजीकृत वैकल्पिक निवेश निधि (AIFs) में स्टार्टअप्स निधि योगदान करता है।
  • यह योगदान अधिकतम 35 प्रतिशत से अधिक हो सकता है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=159757
http://www.business-standard.com/article/news-ians/cabinet-nods-rs-1-000-cr-initial-corpus-for-fund-of-funds-for-start-ups-117032201493_1.html
http://www.pmindia.gov.in/hi/news_updates/%E0%A4%95%E0%A5%87%E0%A4%82%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%80%E0%A4%AF-%E0%A4%AE%E0%A4%82%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%AE%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%B2-%E0%A4%A8%E0%A5%87-%E0%A4%B8-6/