स्कॉर्पियन पनडुब्बी ‘कलवरी’ का जलावतरण

INS Kalvari sea trials begin

प्रश्न-हाल ही में स्कॉर्पियन पनडुब्बी ‘कलवरी’ का समुद्री परीक्षण के लिए जलावतरण कहां किया गया?
(a) नेवल डॉकयार्ड, मुंबई
(b) नेवल डॉकयार्ड, कोच्चि
(c) नेवल डॉकयार्ड, विशाखापत्तनम
(d) नेवल डॉकयार्ड, तमिलनाडु
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 29 अक्टूबर, 2015 को देश की पहली स्वदेशी स्कॉर्पियन पनडुब्बी (Submarine) ‘कलवरी’ (Kalvari) का समुद्री परीक्षण के लिए नेवल डॉकयार्ड, मुंबई में जलावतरण किया गया।
  • कलवरी की लंबाई 67 मीटर, चौड़ाई 6.2 मीटर और विस्थापन क्षमता 1550 टन का है।
  • इसका निर्माण माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) द्वारा किया गया है।
    परियोजना-75
  • यह पनडुब्बी भारतीय नौसेना की ‘परियोजना 75’ (Project 75) के तहत तैयार की गई है।
  • इस परियोजना के तहत डीसीएनएस (DCNS) ग्रुप, फ्रांस के सहयोग से 6 पनडुब्बियों का एक बेड़ा तैयार करने की योजना है।
  • यह परियोजना वर्ष 2020 तक पूरा कर लिया जाएगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://indiannavy.nic.in/press-release/scorpene-class-submarine-kalvari-set-afloat-naval-dockyard-mumbai