स्किल बिल्ड प्लेटफॉर्म कार्यक्रम लांच

Ministry of Skill Development & Entrepreneurship launches Skills Build platform in Collaboration with IBM
प्रश्न-4 नवंबर, 2019 को कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने किस कंपनी के साथ मिलाकर ‘स्किल बिल्ड प्लेटफॉर्म कार्यक्रम लांच किया?
(a) आईबीएम
(b) एचीसीएल
(c) माइक्रोसॉफ्ट
(d) एप्पल
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 4  नवंबर, 2019 को कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी आईबीएम के साथ मिलकर ‘स्किल बिल्ड प्लेटफॉर्म’ कार्यक्रम की शुरूआत की।
  • इस कार्यक्रम के तहत आईबीएम द्वारा आईटी में 2 वर्षीय एडवांस डिप्लोमा’ नेटवर्किंग और क्लाउड कम्प्यूटिंग की शुरूआत की गई।
  • इसके माध्यम से छात्रों को डिजिटल प्रौद्योगिकी, व्यावसायिक कौशल, समस्या समाधान और संचार संबंधी ज्ञान दिया जायेगा।
  • आईबीएम के विषय में-
  • आईबीएम (International Business Machines Corporatin) अमेरिका की बहुराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी है।
  • इसकी स्थापना जून, 1911 में हुई थी।
  • इसके संस्थापक चार्ल्स रानलेट फ्लिंट और थॉनस जे. वाटसन सीनियर हैं। इसका मुख्यालय, न्यूयार्क में स्थित है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=194240

http://www.uniindia.com/skills-build-platform-launched-to-provide-digital-learning/business-economy/news/1779566.html