स्काई ट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट अवॉर्ड्स 2019

प्रश्न-मार्च, 2019 में जारी स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट अवॉर्ड्स 2019 की सूची में भारत का कौन-सा हवाई अड्डा 59 वें स्थान पर है?
(a) इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
(b) छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
(c) राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
(d) केम्पेगोडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 29 मार्च, 2019 में ब्रिटेन की कंपनी स्काई ट्रैक्स द्वारा संचालित स्काई ट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट अवॉर्ड्स, 2019 की सूची जारी की गई।
  • 27 मार्च, 2019 को एक्सेल, लंदन में आयोजित पैसेंजर टर्मिनल एक्सपो 2019 में इस सूची में शामिल एयरपोर्ट को पुरस्कार प्रदान किया गया।
  • इस सूची में रैंकिंग 2018/19 में कराए गए विश्व हवाई अड्डा सर्वेक्षण में विश्व भर के हवाई यात्रियों द्वारा किए गए मतदान के आधार पर जारी की गई है।
  • सूची में सिंगापुर का चांगी हवाई अड्डा पहले स्थान पर है, जिसे लगातार 7वीं बार सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा चुना गया है।
  • इस सूची में टोक्यो इंटरनेशनल हवाई अड्डा हनेडा दूसरे स्थान पर है।
  • दक्षिण कोरिया का इंचियोन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा तीसरे स्थान पर है।
  • इस सूची में भारत के नई दिल्ली में स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डा 59वें स्थान पर है, जो विगत वर्ष 2018 में 66वें स्थान पर था।
  • दोहा स्थित हमाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा चौथे स्थान पर, हांगकांग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पांचवें स्थान पर है।
  • इस सूची में शामिल अन्य भारतीय हवाई अड्डों में मुंबई स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (64वां स्थान), हैदराबाद स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (66वां स्थान), बंगलुरु स्थित केम्पेगोडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (69वां स्थान) शामिल हैं।
  • ब्रिटेन की स्काई ट्रैक्स एक परामर्श कंपनी है, जो एयरलाइन व हवाई अड्डों की समीक्षा व रैंकिंग का कार्य करती है।

लेखक- विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.worldairportawards.com/worlds-top-100-airports-2019/