‘सोना युक्ति’ युवा कौशल के विकास में मदद के लिए सेन (SEN) पुरस्कार से सम्मानित

प्रश्न-सोना युक्ति (कौशल विकास संस्थान) को सोशल इंटरप्राइज नेटवर्क (SEN) स्थिरता पुरस्कार किस वर्ष के लिए दिया गया?
(a) 2019
(b) 2018
(c) 2017
(d) 2016
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • सोना युक्ति (कौशल विकास संस्थान) 2018 का (SEN) सोशल इंटरप्राइज नेटवर्क पुरस्कार प्राप्त करने वाला एकमात्र भारतीय संगठन है।
  • सोना युक्ति संगठन आर्थिक रूप से वंचित व्यक्तियों, महिलाओं व समुदायों को रोजगार के लिए कौशल प्रशिक्षण के अवसर प्रदान करने का कार्य करता है।
  • यह संगठन, भारत सरकार के साथ साझेदारी द्वारा कौशल विकास के कार्यक्रमों का संचालन करता है।
  • यह संगठन झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और उत्तर-प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में 50 व्यावसायिक स्कूलों को चलाता है।
  • इस संगठन को शिक्षा के लिए यह पुरस्कार केपटाउन (दक्षिण-अफ्रीका) में यंग प्रेजीडेंट्स ऑर्गनाइजेशन द्वारा सोना युक्ति के सीईओ चोकलिंगम वलियप्पा को प्रदान किया गया।

लेखक-अभिषेक सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/sona-yukti-gets-global-award-for-equipping-youth-with-skills-119031200636_1.html
http://www.sonayukti.com/news-and-events/sona-yukti-receives-sen-sustainability-award-for-education.php