सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिटन चैंपियनशिप, 2018

प्रश्न-हाल ही में संपन्न सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप, 2018 के पुरुष एकल वर्ग का खिताब किसने जीता?
(a) साई प्रणीत बी.
(b) लू गुआंगजू
(c) समीर वर्मा
(d) किदांबी श्रीकांत
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप, 2018 लखनऊ (उत्तर प्रदेश) में 20-25 नवंबर, 2018 के मध्य संपन्न हुई।
  • प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार रहे-
  • पुरुष एकल
  • विजेता-समीर वर्मा (भारत)
  • उपविजेता-जू गुआंगजू (चीन)
  • महिला एकल
  • विजेता-हान यूई (चीन)
  • उपविजेता-साइना नेहवाल (भारत)
  • पुरुष युगल
  • विजेता-फजर अल्फियान और मोहम्मद रियान अर्दियांतो (दोनों इंडोनेशिया)
  • उपविजेता-सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी (दोनों भारत)
  • महिला युगल
  • विजेता-चो मेई कुआन और ली मेंग येन (दोनों मलेशिया)
  • उपविजेता-अश्विनी पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी (दोनों भारत)
  • मिश्रित युगल
  • विजेता-ओयू जुआनीयी और फेंग शुएयिंग (दोनों चीन)
  • उपविजेता-रिनोव रिवाल्डी और पिथा हनिंगटयास मेंटारी (दोनों इंडोनेशिया)

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://bwfworldtour.bwfbadminton.com/tournament/3171/syed-modi-international-badminton-championships-2018/overview