सैफ (SAFF) अंडर-18 चैंपियनशिप, 2019

India beat Bangladesh 2-1 to clinch maiden SAFF U-18 Championship
प्रश्न-29 सितंबर, 2019 को नेपाल में संपन्न सैफ (SAFF) अंडर-18 चैंपियनशिप, 2019 टूर्नामेंट का खिताब किस देश ने जीता?
(a) नेपाल
(b) भूटान
(c) बांग्लादेश
(d) भारत
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 20-29 सितंबर, 2019 के मध्य साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन (SAFF) द्वारा आयोजित सैफ अंडर-18 चैंपियनशिप का तीसरा संस्करण नेपाल की मेजबानी में आयोजित हुआ।
  • इसका पहला संस्करण भी नेपाल की मेजबानी में वर्ष, 2015 में आयोजित हुआ था।
  • भारतीय पुरुष टीम ने फाइनल एपीएफ स्टेडियम, काठमांडू में कड़े मुकाबले में बांग्लादेश को 2-1 से पराजित कर पहली बार खिताब अपने नाम किया।
  • भारत के विक्रम प्रताप सिंह और रवि बहादुर राणा ने फाइनल मैच में गोल किए।
  • प्रतियोगिता परिणाम
  • विजेता – भारत (पहला खिताब)
  • उपविजेता – बांग्लादेश
  • तीसरा स्थान – मालदीव (भूटान को 1-0 से पराजित कर)
  • टूर्नामेंट का सबसे मूल्यवान खिलाड़ी (MVP) – निंथोइंगानबा मितेई (भारत)
  • फेयर प्ले अवॉर्ड – भूटान
  • भारत के गुरकीरत सिंह और बांग्लादेश के तनबीर हुसैन तथा फोएसाल अहमद ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक 2-2 गोल किए।
  • भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच फ्लायड पिंटो थे।

लेखक-बृजेश कुमार रावत

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indiatoday.in/sports/football/story/saff-u-18-championship-final-india-vs-bangladesh-vikram-partap-singh-ravi-bahadur-rana-1604551-2019-09-29

https://sportstar.thehindu.com/football/india-saff-u-18-championship-title-bangladesh-final-ravi-bahadur-rana-floyd-pinto-aiff/article29548999.ece

https://en.wikipedia.org/wiki/SAFF_U%E2%88%9218_Championship