सैफ (SAFF) अंडर-15 पुरुष फुटबॉल चैंपियनशिप, 2018

प्रश्न-3 नवंबर, 2018 को नेपाल में संपन्न सैफ अंडर-15 पुरुष फुटबॉल चैंपियनशिप, 2018 का खिताब किसने जीता?
(a) बांग्लादेश
(b) पाकिस्तान
(c) भारत
(d) मालदीव
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 25 अक्टूबर-3 नवंबर, 2018 को दक्षिण एशियाई फुटबॉल संघ की अंडर-15 पुरुष फुटबॉल चैंपियनशिप, 2018 नेपाल में संपन्न।
  • प्रतिभागी टीमें-6-बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल (मेजबान देश) और पाकिस्तान।
  • बांग्लादेश की पुरुष टीम ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को पेनाल्टी शूट आउट में 3-2 से पराजित कर इस चैंपियनशिप का खिताब दूसरी बार जीता।
  • भारत की टीम ने नेपाल को पराजित कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
  • पाकिस्तान के हसीब खान को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (Most Valuable Player) चुना गया।
  • ‘फेयर प्ले अवॉर्ड’ बांग्लादेश को प्रदान किया गया।
  • सर्वश्रेष्ठ गोल स्कोरर-निहत जमान (बांग्लादेश)-4 गोल।

संबंधित लिंक…
https://saffederation.org/saff-under-15-championship-bangladesh-beat-pakistan-on-penalties-to-claim-second-title/
https://refereesfifa.blogspot.com/2018/11/2018-saff-u-15-championship-final.html