सैफ चैंपियनशिप-2015

SAFF championship 2015

प्रश्न-सैफ सुजुकी कप 2015 का खिताब किसने जीता है?
(a) भारत
(b) बांग्लादेश
(c) अफगानिस्तान
(d) मालदीव
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 23 दिसंबर, 2015 से 3 जनवरी, 2016 के मध्य सैफ चैंपियनशिप, 2015 (प्रायोजक कारण से-सैफ सुजुकी कप, 2015) भारत में संपन्न हुई।
  • 3 जनवरी, 2016 को त्रिवेंद्रम इंटरनेशनल स्टेडियम तिरुवनंतपुरम (केरल) में खेले गये फाइनल मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 2-1 (A.E.T.) से पराजित कर 7वीं बार इस फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब जीता।
  • प्रतियोगिता में प्रदत्त विशेष पुरस्कार इस प्रकार रहे-
  • सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी-सुनील छेत्री (भारत)
  • गोल्डेन बूट अवार्ड- खैबर अमानी (अफगानिस्तान)
  • भारतीय टीम के कप्तान सुनील छेत्री जबकि अफगानिस्तान टीम के कप्तान फैजल एस. थे।
  • इस चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने वाली अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल, श्रीलंका तथा आयोजक भारत सहित 7 टीमों के मध्य कुल 12 मैच खेला गया।
  • वर्ष 2017 के सैफ चैंपियनशिप (South Asian Football Federation Championship) का आयोजन बांग्लादेश में होगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.the-aiff.com/news-center-details.htm?id=6908
https://en.wikipedia.org/wiki/2015_SAFF_Championship