सैफ अंडर-15 महिला चैंपियनशिप, 2019

India Pip Bangladesh to Clinch SAFF U-15 Women's Championship
प्रश्न-हाल ही में संपन्न महिला फुटबॉल चैंपियनशिप सैफ अंडर-15 महिला चैंपियनशिप, 2019 का खिताब किस देश ने जीता?
(a) भारत
(b) बांग्लादेश
(c) नेपाल
(d) भूटान
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 9-15 अक्टूबर, 2019 के मध्य सैफ (SAFF) अंडर-15 महिला चैंपियनशिप थिम्पू (भूटान) में संपन्न हुई।
  • चैंपियनशिप में 4 देशों भारत, बांग्लादेश, नेपाल तथा भूटान।
  • प्रतियोगिता परिणाम
  • विजेता-भारत (दूसरा खिताब)
  • उपविजेता-बांग्लादेश
  • तीसरा स्थान-नेपाल
  • चौथा स्थान-भूटान
  • टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी-रूपना चकमा (बांग्लादेश)
  • सर्वाधिक गोल-लिंडा कॉम सेर्तो (भारत)
  • फेयर प्ले अवॉर्ड-भूटान
  • फाइनल में भारत और बांग्लादेश की टीमें निर्धारित समय में कोई गोल नहीं कर सकीं।
  • पेनाल्टी शूट आउट में भारत ने 5-3 से जीत दर्ज कर चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया।
  • वर्ष 1997 में साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन (SAFF) की स्थापना हुई थी। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.news18.com/news/football/india-pip-bangladesh-to-clinch-saff-u-15-womens-championship-2347237.html

https://en.wikipedia.org/wiki/2019_SAFF_U%E2%88%9215_Women%27s_Championship

https://www.theindianwire.com/ians/india-pip-bangladesh-clinch-saff-u15-womens-cship-204113/