सैफ अंडर-15 चैंपियनशिप, 2019

U-15 SAFF Championship title
प्रश्न-21-31 अगस्त, 2019 के मध्य कल्याणी, पश्चिम बंगाल में संपन्न सैफ अंडर-15 फुटबॉल चैंपियनशिप, 2019 का खिताब किस देश ने जीता?
(a) भारत
(b) नेपाल
(c) बांग्लादेश
(d) भूटान
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 21 अगस्त, 2019 से 31 अगस्त, 2019 के मध्य फुटबॉल प्रतियोगिता सैफ अंडर-15 चैंपियशिप (SAFFU-15 Championship) का आयोजन कल्याणी, पश्चिम बंगाल में किया गया।
  • इस चैंपियनशिप में कुल 5 देशों (बांग्लादेश, भूटान, भारत, नेपाल और श्रीलंका) की टीमों ने भाग लिया।
  • 31 दिसंबर, 2019 को कल्याणी स्टेडियम, पश्चिम बंगाल में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने नेपाल को 7-0 से पराजित कर इस प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया।
  • भारत ने तीसरी बार (पूर्व में 2013 और 2017) इस प्रतियोगिता का खिताब जीता है।
  • फाइनल मुकाबले में भारतीय स्ट्राइकर श्रीदार्थ नोंगमेईकपम ने हैट्रिक लगाई, जबकि इस प्रतियोगिता में हिमांशु जागड़ा (भारत) ने भूटान और बांग्लादेश के विरुद्ध हैट्रिक लगाई थी।
  • इस प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (Best Player) भारत के हिमांशु जागड़ा को चुना गया।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indiatoday.in/sports/football/story/india-thrash-nepal-7-0-to-win-third-u-15-saff-champioship-title-1593942-2019-08-31

https://sportstar.thehindu.com/football/indian-football/saff-u-15-championship-india-bangladesh-wins/article29253450.ece