सैन्य अभ्यास ‘बुल स्ट्राइक’

प्रश्न-9 मई, 2019 को भारतीय सशस्त्र बलों ने किस द्वीप पर एक संयुक्त अभ्यास (बुल स्ट्राइक) किया?
(a) हैवलॉक द्वीप
(b) नील द्वीप
(c) टेरेसा द्वीप
(d) रॉस द्वीप
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 9 मई, 2019 को भारतीय सशस्त्र बलों ने अंडमान और निकोबार के टेरेसा द्वीप पर एक संयुक्त अभ्यास किया।
  • इस संयुक्त अभ्यास का नाम ‘बुल स्ट्राइक’ (Bull Strike) था।
  • इस अभ्यास में भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना के सैनिक शामिल हुए।
  • इसका उद्देश्य सशस्त्र बलों की संयुक्त संचालन क्षमता को प्रदर्शित करना था।
  • इस दौरान तीनों सेनाओं के 170 सैनिकों ने पैरा ड्राप ऑपरेशन कॉम्बैक्ट फ्री फाल और स्टेटिक लाइन मोड में किया।
  • ज्ञातव्य है कि विगत वर्ष दिसंबर, माह में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर गजानंद यादव ने आगरा उत्तर प्रदेश में 30×20 फीट के दो झंडे के साथ विमान से कूदकर एक रिकॉर्ड बनाया था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.defencenews.in/article/Indian-Armed-Forces-perform-daredevil-stunts-during-Exercise-BullStrike-at-Andaman-island—Watch-video-584670
https://www.timesnownews.com/india/article/indian-armed-forces-perform-daredevil-stunts-during-exercise-bullstrike-at-andaman-island-watch-video/418233
http://defencenews.in/article.aspx?id=584713