सैटनाजी इंटरनेशनल क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट, 2016

प्रश्न-सैटनाजी इंटरनेशनल क्लब फुटबाल टूर्नामेंट, 2016 का खिताब किसने जीता है-
(a)एटलेटिको पैरानाइंस रिजर्व
(b)शमरोक रोवर्स
(c)एफसी निप्रो रिजर्व
(d)अर्जेंटीना U-23
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  •  5-21 फरवरी, 2016 के मध्य 36वें सैटनाजी इंटरनेशनल क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कोझीकोड, केरल, भारत में किया गया।
  •  प्रतियोगिता के फाइनल में यूक्रेन के एफसी निप्रो रिजर्व ने ब्राजील के एटलेटिको पैरानाइंस रिजर्व को 3-0 से हराकर खिताब जीता।
  •  टूर्नामेंट में एफसी निप्रो रिजर्व टीम के खिलाड़ी कोचेरजिन ने सर्वाधिक 3 गोल किया।
  •  प्रतियोगिता के ब्रांड एम्बेसडर ब्राजील के फुटबॉल खिलाड़ी रोनाल्डिन्हो थे।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.cyberparktoday.com/kozhikode-city/sait-nagjee-trophy-football-tournament-2016-kozhikode-latin-american-and-european-teams-and-india-u23/
http://www.kolkatafootball.com/nagjee_trophy_2016/news.html
http://www.tensports.com/news/ronaldinho-visiting-india-sait-nagjee-football-tournament
http://www.goal.com/en-india/news/136/india/2016/02/22/20590332/sait-nagjee-fc-dnipro-3-0-atletico-paranaense-the-ukrainian-club-