सेव ग्रीन, स्टे क्लीन अभियान

West Bengal launches awareness campaign for preserving greenery and keeping environment clean
प्रश्न-किस राज्य में ‘सेव ग्रीन, स्टे क्लीन’ नामक अभियान शुरू किया गया है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) छत्तीसगढ़
(c) पश्चिम बंगाल
(d) उत्तराखंड
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • अगस्त, 2019 में पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा ‘‘सेव ग्रीन स्टे क्लीन’’ जागरूकता अभियान प्रारंभ किया गया।
  • इस अभियान का उद्देश्य हरियाली संरक्षण तथा पर्यावरण को स्वच्छ रखने हेतु जागरूकता फैलाना है।
  • अभियान के अंतर्गत पश्चिम बंगाल सरकार राज्य में हरियाली के प्रसार हेतु 1 लाख से अधिक पौधे वितरित करेगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.newsonair.com/News?title=West-Bengal-launches-awareness-campaign-for-preserving-greenery-and-keeping-environment-clean&id=369484

http://www.millenniumpost.in/kolkata/save-green-stay-clean-mamata-to-take-part-in-walk-on-aug-1-to-raise-environmental-awareness-366364