सेलिब्रिटी ब्रांड मूल्यांकन रिपोर्ट, 2018

प्रश्न-हाल ही में जारी ‘सेलिब्रिटी ब्रांड मूल्यांकन रिपोर्ट, 2018’ में किसे शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ?
(a) विराट कोहली
(b) दीपिका पादुकोण
(c) अक्षय कुमार
(d) रणवीर सिंह
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • जनवरी, 2019 में वैश्विक मूल्यांकन एवं कॉर्पोरेट वित्त सलाहकार फर्म ‘डफ एंड फेल्प्स (Duff & Phelps) ने ‘सेलिब्रिटी ब्रांड मूल्यांकन रिपोर्ट, 2018’ प्रकाशित की।
  • रिपोर्ट में विज्ञापन अनुबंधों से प्राप्त ब्रांड मूल्यों के आधार पर भारत के सबसे शक्तिशाली सेलिब्रिटी ब्रांडों को रैंकिंग प्रदान की गई।
  • वर्ष 2018 की इस रिपोर्ट में भारत के शीर्ष 20 सेलिब्रिटी ब्रांडों को शामिल किया गया।
  • वर्ष 2018 में 170.9 मिलियन डॉलर के ब्रांड मूल्य के साथ भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली को लगातार दूसरे वर्ष रिपोर्ट में शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।
  • रिपोर्ट में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (ब्रांड मूल्य 102.5 मिलियन डॉलर) और बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (ब्रांड मूल्य 67.3 मिलियन डॉलर) को क्रमशः दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehindubusinessline.com/news/real-estate/3-day-credais-hyderabad-property-show-from-feb-15/article25952228.ece
https://www.moneycontrol.com/news/trends/sports-trends/virat-kohli-most-valuable-celebrity-in-2018-with-170-9-mn-brand-value-3375201.html