सेबी द्वारा डेब्ट (Debt) ईटीएफ हेतु मानक तय

प्रश्न-सेबी द्वारा डेब्ट (Debt) एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETFs) हेतु जारी मानकों के अनुसार, किसी एकल जारीकर्ता का इंडेक्स भारांक प्रतिशत-
(a) 5 प्रतिशत से अधिक नहीं होगा
(b) 10 प्रतिशत से अधिक नहीं होगा
(c) 12 प्रतिशत से अधिक नहीं होगा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 29 नवंबर, 2019 को बाजार नियामक सेबी (SEBI) द्वारा डेब्ट (Debt) एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETFs) हेतु मानक जारी किये गए।
  • मानकों के अनुसार, किसी भी एकल जारीकर्ता का इंडेक्स में भारांक प्रतिशत 15 से अधिक नहीं होगा।
  • इंडेक्स में न्यूनतम आठ जारीकर्ता होंगे।
  • सेबी के अनुसार, सभी मौजूदा ऋण (Debt) ETF के जारीकर्ताओं को तीन महीने की अवधि के भीतर नए मानदंडों का पालन सुनिश्चित करना आवश्यक होगा।

लेखक-पंकज पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.sebi.gov.in/legal/circulars/nov-2019/norms-for-debt-exchange-traded-funds-etfs-index-funds_45146.html

https://economictimes.indiatimes.com/markets/stocks/news/debt-etfs/index-funds-to-have-minimum-of-8-issuers-sebi/articleshow/72296391.cms?from=mdr