सेबी और कार्पोरेट मामलों के मंत्रालय के मध्य समझौता

प्रश्न-7 जून, 2019 को सेबी (SEBI) और कार्पोरेट मामलों के मंत्रालय के मध्य किस क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया?
(a) कृषि
(b) वित्त
(c) डेटा विनिमय
(d) इलेक्ट्रॉनिक्स
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 7 जून, 2019 को सेबी व कार्पोरेट मामलों के मंत्रालय दो वियामय संगठनों के मध्य डेटा विनिमय के लिए एक औपचारिक समझौता-ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किया गया।
  • यह समझौता अर्थव्यवस्था के महत्वपूर्ण क्षेत्रों को प्रभावित करने वाले कार्पोरेट क्रॉड के संदर्भ में निगरानी के उद्देश्य को पूरा करने के लिए किया गया है।
  • गौरतलब है कि इस समझौता ज्ञापन के द्वारा सेबी और एमसीए के मध्य डेटा और सूचनाओं को स्वचालित और नियमित करने की सुविधा प्रदान की जाएगी।
  • इस समझौता-ज्ञापन द्वारा ऑडिट रिपोर्ट को सक्षम करने, निलंबित कपनियों का विवरण रखने, शेयरों के आवंटन जैसे अनेक कार्यों में कुशलता प्राप्त होगी।
  • इसके साथ ही इस समझौता ज्ञापन में एक डेटा एक्सचेंज स्टीयरिंग ग्रुप का भी गठन किया गया है जो डेटा विनिमय स्थिति की समीक्षा करने एवं डेटा शेयरिंग तंत्र को प्रभावशाली और बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर बैठक करेगा।

अन्य महत्वपूर्ण तथ्य

  • भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) भारत में प्रतिभूति और वित्त का नियामक बोर्ड है।
  • इसकी स्थापना 12 अप्रैल, 1992 को मुंबई में हुई थी तथा इसके नई दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और अहमदाबाद में क्रमशः उत्तरी, पूर्वी, दक्षिणी एवं पश्चिमी क्षेत्रीय कार्यालय है।
  • सेबी का प्रमुख कार्य भारतीय स्टाक निवेशकों के हितों को उत्तम संरक्षण प्रदान करना तथा प्रतिभूति बाजार के विकास तथा नियमन को प्रवर्तित करना है।

लेखक-सुनीत कुमार द्विवेदी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.sebi.gov.in/media/press-releases/jun-2019/sebi-signs-mou-with-mca_43223.html
https://www.thehindu.com/business/Industry/sebi-mca-sign-pact-for-more-data-scrutiny/article27690027.ece