सेबी और एफएससी के मध्य समझौता

Cabinet approves MoU between SEBI and FSC

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) और वित्तीय सेवा आयोग (FSC), जिब्राल्टर के मध्य किससे संबंधित समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाने हेतु मंजूरी प्रदान की गई?
(a) वित्तीय सेवा आयोग, जिब्राल्टर को वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु
(b) शिक्षा क्षेत्र से संबंधित
(c) पारस्परिक सहयोग और तकनीकी सहायता हेतु
(d) वैमानिकी क्षेत्र में सहायता हेतु
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 11 अक्टूबर, 2017 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) और वित्तीय सेवा आयोग (FSC), जिब्राल्टर के मध्य पारस्परिक सहयोग और तकनीकी सहायता से संबंधित समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाने हेतु मंजूरी प्रदान की गई।
  • इस समझौता ज्ञापन के माध्यम से दोनों विनियामकों के मध्य आर्थिक संबंधों के विकास और आपसी सहयोग में वृद्धि होने की उम्मीद है।
  • इसका लक्ष्य दोनों देशों में प्रतिभूति बाजारों के प्रभावी विकास हेतु परिस्थितियां सृजित करना है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=171620
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=67614
http://www.uniindia.com/cabinet-approves-mou-between-sebi-and-fsc/business-economy/news/1015434.html
http://airworldservice.org/english/archives/56198