सेबस्टियन कोए

Sebastian Coe

प्रश्न-हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ का अध्यक्ष किसे चुना गया?
(a) सेर्गेई बुबका
(b)दहलान अल हमद
(c) सेबस्टियन कोए
(d)अदिली सुमरीवाला
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 19 अगस्त, 2015 को ब्रिटेन के 50 वार्षीय पूर्व ओलंपिक चैंपियन सेबस्टियन कोए (Sebastion Coe) को अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ का 6वाँ अध्यक्ष (President) चुना गया।
  • चीन की राजधानी बीजिंग में आयोजित आईएएएफ (IAAF- International Association of Athletics Federation) के 50 वें महासम्मेलन (Congress) में सम्पन्न मतदान प्रक्रिया में सेर्गेई बुबका (यूक्रेन) के 92 मत के मुकाबले सेबस्टियन कोए को 115 मत मिला।
  • कोए 31 अगस्त, 2015 को लेमाइन डाएक (Lamine Diack) के स्थान पर पद भार ग्रहण करेंगे।
  • उल्लेखनीय है कि इस महासम्मेलन में भारत एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष अदिल्ले सुमरीवाला को आईएएएफ परिषद का व्यक्तिगत सदस्य (indi vidual Member) चुना गया।
  • ध्यातव्य है कि वर्ष 1980 और 1984 के ओलंपिक खेल में ब्रिटिश खिलाड़ी सेबस्टियन कोए ने 1500 मी. की दौड़ में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.iaaf.org/competitions/iaaf-world-championships/news/iaaf-congress-beijing-2015
http://www.iaaf.org/news/iaaf-news/sebastian-coe-elected-iaaf-president
http://indianathletics.in/?p=4740
http://www.business-standard.com/article/news-ians/afi-president-sumariwalla-elected-to-iaaf-council-115081900747_1.html
http://naidunia.jagran.com/sports/other-sebastian-coe-elected-iaaf-president-449865
http://www.telegraph.co.uk/sport/othersports/athletics/11811181/Lord-Coe-wins-presidency-of-IAAF.html