सेनेगल में राष्ट्रपति का चुनाव

Senegal election: President Macky Sall wins second term

प्रश्न-पश्चिमी अफ्रीकी देश सेनेगल में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में निम्नलिखित में से किसने जीत दर्ज की?
(a) इद्रिसा सेक
(b) ओस्मान सोनको
(c) अब्दुलाये वेड
(d) मैकी सैल
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • फरवरी, 2019 को सेनेगल में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में मैकी सैल को दूसरी बार पांच वर्षीय कार्यकाल के लिए चुना गया।
  • मतदान में उन्हें 58.27 प्रतिशत मत प्राप्त हुए जिसमें उनको चार मुख्य विरोधियों का सामना करना पड़ा था।
  • पूर्व प्रधानमंत्री इद्रिसा सेक ने 20.50 प्रतिशत मतों के साथ दूसरा तथा ओस्मान सोनाको 15.67 प्रतिशत मत के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।
  • चुनाव पर्यवेक्षकों ने मतदान के दौरान किसी बड़ी अनियमितता को अस्वीकार कर दिया।
  • हालांकि इस वर्ष भ्रष्टाचार के आरोप में राष्ट्रपति पद के दो प्रमुख विपक्षी नेताओं को चुनाव में भाग लेने से रोक दिया गया।
  • आधारभूत संरचना तथा रोजगार निर्माण के आधार पर मैकी सैल ने पुनः निर्वाचन की मांग की थी।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.bbc.com/news/world-africa-47400711

https://www.aljazeera.com/news/2019/02/incumbent-macky-sall-wins-senegal-presidential-elections-pm-190225090650178.html