‘सूत्र सेवा-मध्य प्रदेश की अपनी बस’

प्रश्न-हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश में ‘सूत्र सेवा-मध्य प्रदेश की अपनी बस’ का शुभारंभ किया। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) प्रधानमंत्री ने 23 जून, 2018 को इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में इस सेवा का शुभारंभ किया।
(b) इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने 4 नगर निगमों और 2 नगरपालिकाओं हेतु 50 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
(c) प्रथम चरण में यह सेवा 20 शहरों में परिचालित होगी।
(d) नगरीय विकास एवं आवास विकास विभाग द्वारा अमृत योजना के तहत यह सेवा निजी भागीदारी के साथ शुरू की गई है।
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 23 जून, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर (मध्य प्रदेश) के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी शहरी परिवहन योजना (Urban Transport Scheme) के तहत ‘सूत्र सेवा-मध्य प्रदेश की अपनी बस’ का शुभारंभ किया।
  • इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने 4 नगर निगमों (भोपाल, इंदौर, जबलपुर एवं छिन्दवाड़ा) और 2 नगरपालिकाओं (गुना, भिंड) हेतु 127 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
  • प्रथम चरण में यह सेवा 20 शहरों (16 निगम और 4 नगरपालिकाओं) में परिचालित होगी।
  • इस सेवा प्रारंभ होने से प्रदेश के सभी संभागीय मुख्यालय तथा सुदूरवर्ती क्षेत्र राजधानी (भोपाल) से बस से जुड़ जाएंगे।
  • नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा अमृत योजना के तहत यह सेवा निजी भागीदारी के साथ शुरू की गई है।
  • इस सेवा अंतर्गत 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों में केंद्रांश 33 प्रतिशत, राज्यांश 50 प्रतिशत और निकाय का अंश 17 प्रतिशत और 10 लाख से कम जनसंख्या वाले शहरों में केंद्रांश 50 प्रतिशत, राज्यांश 40 प्रतिशत और निकाय का अंश 10 प्रतिशत निर्धारित।
  • इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने पूरे राज्य में विभिन्न स्थानों पर शहरी परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया।
  • इस परियोजनाओं में प्रधानमंत्री आवास योजना, शहरी पेयजल आपूर्ति योजना, शहरी ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, शहरी स्वच्छता, शहरी परिवहन एवं शहरी परिदृश्य परियोजना शामिल है।
  • मारोह में प्रधामनंत्री द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण, 2018 पुरस्कार पार्किंग, भोपाल नगर निगम द्वारा विकसित बाल उद्यान और ‘सूत्र सेवा’ के तहत इंटरसिटी बस सर्विस का भी ई-लोकार्पण किया।
  • हाल ही में जारी स्वच्छ सर्वेक्षण, 2018 रिपोर्ट में मध्य प्रदेश के इंदौर और भोपाल शहर क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर हैं

संबंधित लिंक…
https://www.dprmp.org/NewsDetail.aspx?newsid=556406&disid=45
https://www.financialexpress.com/india-news/what-is-sutra-seva-economical-bus-service-of-mp-government-inaugurated-by-pm-narendra-modi/1217270/