सूडान में प्रधानमंत्री की नियुक्ति

प्रश्न-हाल ही में सूडान में किसे प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है?
(a) मोहम्मद ताहिर करीम
(b) मोहम्मद सादिक अली
(c) मोहम्मद करीम युसूफ
(d) मोहम्मद ताहिर अयाला
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 23 फरवरी 2019 को सूडान के राष्ट्रपति उमर अल-बशीर ने मोहम्मद ताहिर अयाला को सूडान का प्रधानमंत्री नियुक्त किया।
  • मोहम्मद ताहिर अयाला सूडान के गीजिरा (Gezira) राज्य के गवर्नर थे।
  • उल्लेखनीय है कि सूडान के राष्ट्रपति ने 22 Òरवरी 2019 को एक साल के देशव्यापी आपातकाल की घोषणा की तथा एक साल के कार्यवाहक प्रशासन की स्थापना की है।

    लेखक-गजेन्द्र प्रताप 

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.theguardian.com/world/2019/feb/23/state-of-emergency-declared-in-sudan-by-under-fire-president

https://www.reuters.com/article/us-sudan-protests/sudans-bashir-names-vp-prime-minister-as-protests-continue-idUSKCN1QC0I1