सूडान में तख्तापलट

Coup in Sudan

प्रश्न-11 अप्रैल, 2019 को सूडान के राष्ट्रपति उमरअल-बशीर को सेना ने पद से हटा दिया और हिरासत में ले लिया। सूडान में कितनी अवधि तक आपातकाल लागू करने की घोषणा की गई है।
(a) 1 वर्ष
(b) 6 माह
(c) 5 माह
(d) 3 माह
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 11 अप्रैल, 2019 को सूडान के राष्ट्रपति उमर अल-बशीर को सेना ने पद से हटा दिया और हिरासत में ले लिया।
  • विगत कुछ महीनों से सूडान में सरकार के खिलाफ व्यापक विरोध-प्रदर्शन हो रहे थे।
  • सूडान में आपतकाल लागू करने की घोषणा की गई है, जिसकी अवधि 3 माह होगी।
  • दो वर्ष की अवधि तक राष्ट्रपति बशीर के स्थान पर अंतरिम सैन्य परिषद शासन करेगी।
  • बशीर ने वर्ष 1989 में इस देश की सत्ता संभाली थी और लगभग 30 वर्षों तक राष्ट्रपति रहे।
  • दिसंबर माह में सूडान में खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों के विरोध में आंदोलन शुरू हुआ था।
  • हालिया संकट 6 अप्रैल, 2019 को और अधिक बढ़ गया जय हजारों प्रर्शनकारियों ने राजधानी खार्तूम में सेना मुख्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
  • राष्ट्रपति वशीर पर सूडान के पश्चिमी क्षेत्र दारफुर में युद्ध अपराध को संगठित करने और मानवाधिकर उल्लंघन का आरोप भी है।
  • वह नरसंहार और युद्ध अपराध के मामले में अंतरराष्ट्रीय युद्ध अपराध न्यायालय में भी वांछित हैं।

लेखक-विजय प्रताप

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.bbc.com/news/world-africa-47852496