सूचना का अधिकार (संशोधन) विधेयक, 2019

प्रश्न-25 जुलाई, 2019 को राज्य सभा ने सूचना का अधिकार (संशोधन) विधेयक 2019 को पारित किया। इससे संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) इस विधेयक में सूचना काअधिकार अधिनियम, 2005 को संशोधित करने का प्रावधान किया गया है।
(ii) प्रस्तावित संशोधनों के अनुसार केंद्र सरकार मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्तों के कार्यकाल का निर्धारण करेगी।
(iii) इनका कार्यकाल बढ़ाकर 7 वर्ष करने का प्रस्ताव है।
(iv) इस विधेयक के तहत केंद्र तथा राज्य स्तर के मुख्य सूचना आयुक्त एवं सूचना आयुक्तों के वेतन, भत्ते तथा रोजगार की शर्तें भी केंद्र सरकार द्वारा तय की जाएगी। उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है?
(a) केवल (i), (iii) तथा (iv)
(b) केवल (i) एवं (iv)
(c) केवल (i), (ii) तथा (iv)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 25 जुलाई, 2019 को राज्य सभा ने सूचना का अधिकार (संशोधन) विधेयक, 2019 पारित किया।
  • यह विधेयक 22 जुलाई, 2019 को लोक सभा द्वारा पारित किया जा चुका है।
  • विधेयक की प्रमुख विशेषताओं में शामिल हैं-

(i) इस सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 में संशोधन करना है।
(ii) इस अधिनियम में कहा गया है कि मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) और अन्य सूचना आयुक्त (केंद्रीय और राज्य स्तर पर नियुक्त) 5 वर्ष की अवधि के लिए पद संभालेंगे।
(iii) यह विधेयक इस प्रावधान को हटाने का प्रस्ताव करता है और कहता है कि केंद्र सरकार मुख्य सूचना आयुक्त और अन्य सूचना आयुक्तों का कार्यकाल निर्धारित करेगी।
(iv) इस नए विधेयक के तहत केंद्र और राज्य स्तर पर मुख्य सूचना आयुक्त एवं अन्य सूचना आयुक्तों के वेतन, भत्ते तथा अन्य रोजगार की शर्तें भी केंद्र सरकार निर्धारित करेगी।

  • आरटीआई अधिनियम, 2005 यह प्रावधान करता है यदि मुख्य सूचना आयुक्त और अन्य सूचना आयुक्त पद पर नियुक्त होते समय उम्मीदवार किसी अन्य सरकारी नौकरी की पेंशन या अन्य सेवानिवृत्ति लाभ प्राप्त करता है तो उस लाभ के बराबर राशि को उसके वेतन से घटा दिया जाएगा।
  • इस नए प्रस्तावित संशोधन विधेयक में इस प्रावधान को समाप्त कर दिया गया है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=192264
https://www.prsindia.org/theprsblog/explainer-right-information-amendment-bill-2019
https://timesofindia.indiatimes.com/india/learning-with-the-times-what-new-amendments-mean-for-right-to-information-act/articleshow/70415670.cms
https://www.news18.com/news/india/public-consultation-necessary-for-laws-to-become-successful-says-pranab-mukherjee-on-rti-2249499.html
https://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/parliament-approves-rti-amendment-rs-negates-demand-for-select-committee/articleshow/70382437.cms?from=mdr