सूक्ष्य, लघु एवं मध्यम आकार के उद्यमों का दिवस

प्रश्न-सूक्ष्म, लघु एवं मध्य आकार के उद्यमों का दिवस (MSME Day) कब मनाया जाता है?
(a) 27 जून
(b) 29 जून
(c) 21 जून
(d) 25 जून
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 27 जून, 2019 को संपूर्ण विश्व में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम आकार के उद्यमों का दिवस’ (Micro, Small and Medium Sized Enterprises Day) मनाया गया।
  • MSME डे 2019 की थीम-बिग मनी फॉर स्माल बिजनस: फाइनेसिंग द एसडीजी’ है।
  • उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 6 अप्रैल, 2017 के आयोजित अपने 74वें पूर्ण अधिवेशन में सतत विकास लक्ष्यों (SDGS) को अर्जित करने तथा सभी के लिए नवोन्मेषण एवं स्थायी कार्य को बढ़ावा देने में सूक्ष्म, लघु एवं महत्व आकार के उद्यमों के मध्यम को स्वीकार करते हुए प्रतिवर्ष ‘27 जून’ को इस दिवस के रूप में मनाये जाने की घोषणा की थी।
  • MSME Day-2019 विकासशील देशों मे छोटे व मध्यम आकार के व्यवसायों में अधिक से अधिक निवेश की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित है।
  • इंटरनेशनल काउंसिल फॉर स्माल बिजनेस (ICSB) द्वारा प्रदान किए गए आंकड़ों के अनुसार औपचारिक और अनौपचारिक सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम आकार के सभी फार्मों का 90 प्रतिशत से अधिक बनाते हैं और कुल रोजगार सृजन में 60-70 प्रतिशत और जीडीपी में 50 प्रतिशत का योगदान रहता है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.intracen.org/MSME-day/2019/
https://www.un.org/en/events/smallbusinessday/