सुल्तान अजलान शाह कप, 2016

Sultan Azlan Shah Cup 2016

प्रश्न-हाल ही में संपन्न हुए 25वें सुल्तान अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट, 2016 का खिताब निम्न में से किस देश की टीम ने प्राप्त किया?
(a) न्यूजीलैंड
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) भारत
(d) मलेशिया
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 25वां सुल्तान अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट 6 से 16 अप्रैल, 2016 के मध्य मलेशिया के इपोह (Ipoh) में संपन्न हुआ।
  • ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट के फाइनल मैच में भारतीय हॉकी टीम को 4-0 से पराजित कर नौवीं बार प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक जीत लिया।
  • न्यूजीलैंड की टीम ने मलेशिया को पेनाल्टी शूट आउट में 5-4 से पराजित कर प्रतियोगिता का कांस्य पदक जीत लिया।
  • प्रतियोगिता में प्रदत्त प्रमुख पुरस्कार इस प्रकार रहे-
  • सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी(Player of the Tournament)-ब्लेक गोवर्स (ऑस्ट्रेलिया)
  • फाइनल का ‘मैन ऑफ द मैच’ थॉमस क्रेग (ऑस्ट्रेलिया)
  • सर्वाधिक गोल-मुहम्मद अर्सलान कादिर (पाकिस्तान)
  • सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर-केली पोन्टीफेक्स (न्यूजीलैंड)
  • फेयर प्ले अवॉर्ड-न्यूजीलैंड

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.azlanshahcup.my/2016/04/16/aussies-regain-the-sultan-azlan-shah-cup/
http://www.azlanshahcup.my/results/saturday-april-16-2016/
https://tms.fih.ch/competitions/610/reports/scorers
http://navbharattimes.indiatimes.com/sports/hockey/australia-beat-india-4-0-to-win-sultan-azlan-shah-hockey-tournament/articleshow/51856880.cms
http://aajtak.intoday.in/sports/story/australia-thrash-india-4-0-to-win-sultan-azlan-shah-cup-hockey-1-864394.html