सुरेश माथुर समिति

suresh mathur committee
प्रश्न-अप्रैल, 2019 में भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) ने सूक्ष्म बीमा (Microinsurance) पर नियामक ढांचे की समीक्षा हेतु किसकी अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है?
(a) सुरेश माथुर
(b) वी. जयंत कुमार
(c) पंकज तिवारी
(d) शुभाशीष घोष
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 25 अप्रैल, 2019 को भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) ने सूक्ष्मबीमा (Microinsurance) पर नियामक ढांचे की समीक्षा करने हेतु एक समिति का गठन किया है।
  • यह समिति आईआरडीएआई के कार्यकारी निदेशक सुरेश माथुर की अध्यक्षता में गठित की गई है।
  • इस समिति में 13 सदस्य होंगे।
  • यह समिति सूक्ष्म बीमा उत्पादों की मांग बढ़ाने के उपायों पर भी सुझाव देगी।
  • यह समिति सरल प्रीमियम भुगतान विधियों और सरल दावों के निपटान प्रक्रियाओं के साथ ही ग्राहक-अनुकूल जोखिम अंकन एवं उत्पाद डिजाइन के संबंध में सुझाव देगी।
  • यह समिति प्रभावी जागरूकता कार्यक्रम बनाने का भी सुझाव देगी।
  • यह समिति तीन माह की अवधि में अपनी सिफारिश को प्रस्तुत करेगी। विनियम, 2005 में परिभाषित किया गया है।

लेखक - विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/business/irdai-forms-panel-to-review-microinsurance-framework/article26959304.ece

https://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/irdai-panel-on-microinsurance/article26983704.ece