सुरेश प्रभु ने एयर सेवा 2.0 वेब पोर्टल लांच किया

प्रश्न-हाल ही में एयरसेवा 2.0 वेब पोर्टल का उन्नत संस्करण किस मंत्रालय द्वारा लांच किया गया?
(a) नागरिक उड्डयन मंत्रालय
(b) वाणिज्य मंत्रालय
(c) पर्यटन मंत्रालय
(d) रक्षा मंत्रालय
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 19 नवंबर, 2018 को केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं वाणिज्य मंत्री श्री सुरेश प्रभु एवं नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा द्वारा नई दिल्ली में एयर सेवा 2.0 वेब पोर्टल का उन्नत संस्करण लांच किया गया।
  • इस वेब पोर्टल की मदद से यात्रीगण विमान यात्रा से संबंधित नवीनतम सूचनाएं प्राप्त करने के अतिरिक्त शिकायतें भी दर्ज करा सकते है और समाधान भी प्राप्त कर सकते हैं।
  • इसके माध्यम से यात्री ‘डिजियात्रा’ में पंजीकरण करा सकेंगे।
  • भविष्य में इसका उपयोग एयरलाइंस की रैंकिंग में किया जाएगा।
  • भुगतान के लिए इसे ‘भीम’ ऐप के साथ लिंक किया गया है।
  • नवंबर, 2016 में नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा एयर सेवा 1.0 वेब पोर्टल का शुभारंभ किया गया था।
  • सुरेश प्रभु द्वारा चेन्नई हवाई अड्डे को समयबद्ध शिकायतों के निस्तारण के लिए ‘चैंपियन’ पुरस्कार प्रदान किया गया।

लेखक-राजन शुक्ला

संबंधित लिंक…
https://airsewa.gov.in/
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=184832