सुब्रतो कप U-17 फुटबॉल टूर्नामेंट, 2018

प्रश्न-हाल ही में संपन्न सुब्रतो कप U-17 फुटबॉल टूर्नामेंट में फेयर प्ले ट्रॉफी किसे प्रदान की गई?
(a) अमीनी स्कूल, अफगानिस्तान
(b) रिलायंस फाउंडेशन स्कूल, मुंबई
(c) बांग्लादेश क्रीड़ा शिक्षा प्रतिष्ठान, ढाका
(d) आर्मी ब्वायज, बंगलुरू
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • सुब्रतो कप U-17 फुटबॉल टूर्नामेंट, 2018 (59वां संस्करण) नई दिल्ली स्थित डॉ. अंबेडकर स्टेडियम में संपन्न। (20 नवंबर, 2018)
  • बांग्लादेश क्रीड़ा शिक्षा प्रतिष्ठान (ढाका) ने फाइनल में अफगानिस्तान के अमीनी स्कूल को 1-0 से पराजित कर टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।
  • फाइनल मुकाबले में एकमात्र गोल हबीबुर रहमान ने किया।
  • प्रतियोगिता में प्रदत्त पुरस्कार
  • सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर-प्रणब लिंबू (गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी, स्कूल, नामची, सिक्किम)
  • सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी-मोहम्मद नेमिल (रिलायंस फाउंडेशन स्कूल, मुंबई)
  • सर्वश्रेष्ठ कोच-रघु कुमार (आर्मी ब्वायज स्पोर्ट्स कंपनी, बंगलुरू)
  • फेयर प्ले ट्रॉफी-रिलायंस फाउंडेशन स्कूल, मुंबई।

[विजय प्रताप सिंह ]

संबंधित लिंक…
https://indianexpress.com/article/sports/football/subroto-cup-football-tournament-2018-final-5456210/