सुप्रसिद्ध गुर्दा विज्ञानी पद्मश्री हरगोविंद लक्ष्मीशंकर त्रिवेदी का निधन

Renowned kidney scientist Padmashree Hargovind Lakshmishankar Trivedi passed away
प्रश्न-Institute of Kidney Disease and Research Centre की स्थापना की थी-
(a) डॉ. निशांत जैन ने
(b) डज्ञॅ. ओम प्रकाश टंडन ने
(c) डॉ. लक्ष्मी शंकर त्रिवेदी ने
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 2 अक्टूबर, 2019 को अहमदाबाद (गुजरात) स्थित Institute of Kidney Disease and Research Center में हरगोविंद लक्ष्मीशंकर त्रिवेदी का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
  • ध्यातव्य है कि Institute of Kidney Disease and Research Center की स्थापना एच.एल. त्रिवेदी द्वारा की गई थी।
  • एच.एल. त्रिवेदी भारत के एक सुप्रसिद्ध नेफ्रोलोजिस्ट, इक्यूनोलोजिस्ट, प्रत्यारोपण चिकित्सा एवं स्टेमसेल शोधकर्ता थे।
  • राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा वर्ष 2015 में एच.एल. त्रिवेदी को देश का चौथा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान ‘‘पद्मश्री’’ प्रदान किया गया।

लेखक-रामकरन चौरसिया

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/noted-nephrologist-and-padma-shri-awardee-h-l-trivedi-dead-119100200820_1.html

https://indianexpress.com/article/cities/ahmedabad/hl-trivedi-death-nephrologist-padma-shri-6049351/