सुनील क्षेत्री

Sunil Chhetri

प्रश्न-वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक गोल करने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम है?
(a) लियोनेल मेसी
(b) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(c) सुनील छेत्री
(d) मोहम्मद सलाह
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 6 जनवरी, 2019 को भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वाधिक गोल करने वाले दूसरे फुटबॉल खिलाड़ी बने।
  • उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब तक 105 मैचों में 67 गोल कर अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी (65 गोल) को पीछे छोड़ दिया।
  • यह उपलब्धि उन्होंने थाईलैंड के विरुद्ध एएफसी एशियन कप के ग्रुप चरण के मुकाबले में 2 गोल करके हासिल की।
  • भारत ने एएफसी एशियन कप फुटबॉल टूर्नामेंट में 55 वर्ष बाद पहली जीत दर्ज की।
  • 8 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद भारत एएफसी एशियन कप में भाग ले रहा है।
  • भारतीय टीम ने अंतिम बार वर्ष 2011 में इस प्रतियोगिता में भाग लिया था।
  • उल्लेखनीय है कि वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वाधिक गोल करने का रिकॉर्ड पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://indianexpress.com/article/sports/football/afc-asian-cup-2019-india-vs-thailand-statistics-sunil-chhetri-lionel-messi-5525840/

https://www.indiatoday.in/sports/football/story/afc-asian-cup-2019-sunil-chhetri-bhaichung-bhutia-record-most-appearances-india-1430765-2019-01-14

https://www.indiatimes.com/sports/sunil-chhetri-surpasses-lionel-messi-to-become-the-second-highest-goalscorer-amongst-active-players-359952.html

https://www.sportskeeda.com/football/afc-asian-cup-2019-india-s-sunil-chhetri-overtakes-lionel-messi-in-the-active-international-goalscorers-list