सुदीरमन कप, 2019

sudeermn cup 2019
प्रश्न-हाल ही में संपन्न विश्व मिश्रित टीम बैडमिंटन चैंपियनशिप, 2019 का खिताब 11वीं बार किसने जीत लिया?
(a) जापान
(b) चीन
(c) इंडोनेशिया
(d) भारत
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 19-26 मई, 2019 के मध्य विश्व मिश्रित टीम बैडमिंटन चैंपियनशिन, 2019 नाननिंग, चीन में संपन्न हुई।
  • प्रतियोगिता परिणाम
  • स्वर्ण पदक-चीन (3-0 से), 11वां खिताब
  • रजत पदक-जापान
  • कांस्य पदक-इंडोनेशिया एवं थाईलैंड
  • व्यक्तिगत स्पर्धाओं के परिणाम
  • चीन ने शुरुआती तीन मुकाबले पुरुष युगल, महिला एकल और पुरुष एकल जीत लिए।
  • इस कारण मिश्रित युगल और महिला युगल मुकाबले नहीं खेले गए।
  • भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में चीन और मलेशिया से हारकर खिताबी रेस बाहर हो गई।
  • वर्ष 1989 से प्रारंभ इस टूर्नामेंट के 16 संस्करण हो चुके हैं।
  • इनमें से 11 खिताब चीन, 4 खिताब इंडोनेशिया और एक बार द. कोरिया ने यह टूर्नामेंट जीता है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://bwfsudirmancup.bwfbadminton.com/results/3445/total-bwf-sudirman-cup-2019/2019-05-26

https://en.wikipedia.org/wiki/2019_Sudirman_Cup