सुदर्शन चक्र वाहिनी अभ्यास

प्रश्न-20-21 अक्टूबर, 2019 के मध्य भारतीय सेना का सुदर्शन चक्र वाहिनी अभ्यास कहां आयोजित हुआ?
(a) बीकानेर
(b) जैसलमेर
(c) गुरुदासपुर
(d) कलाईकुंडा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 20-21 अक्टूबर, 2019 के मध्य जैसलमेर फील्ड फायरिंग रेंज, राजस्थान में भारतीय सेना का सुदर्शन चक्र वाहिनी अभ्यास आयोजित हुआ।
  • इस युद्धाभ्यास में सेना द्वारा अग्नि मिसाइल और तोपों की शक्ति का प्रदर्शन किया गया।
  • इस अभ्यास में तोप, हथियार और मशीनी सुविधाओं से लैस सैन्य बल, सशस्त्र वायु रक्षा बल और सेना के हेलीकॉप्टरों ने भाग लिया।
  • इसका उद्देश्य-आपसी तालमेल का परीक्षण करना था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.livehindustan.com/national/story-indian-army-indian-air-force-conducting-joint-maneuvers-at-jaisalmer-firing-range-2809937.html