सुखचैन सिंह चीमा

प्रश्न-हाल ही में प्रख्यात रेसलर और कोच सुखचैन सिंह चीमा का सड़क हादसे में निधन हो गया। उन्होंने किस वर्ष तेहरान में आयोजित एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता था?
(a)  वर्ष 1974
(b) वर्ष 1978
(c)  वर्ष 1982
(d) वर्ष 1986
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 10 जनवरी, 2018 को एक सड़क हादसे में (पटियाला बाईपास) प्रख्यात रेसलर और कोच सुखचैन सिंह चीमा का निधन हो गया।
  • वर्ष 1974 में तेहरान में आयोजित एशियाई खेलों में उन्होंने कांस्य पदक जीता था।
  • वर्ष 2004 में उन्हें द्रोणाचार्य अवॉर्ड प्रदान किया गया था।
  • ज्ञातव्य है कि सुखचैन सिंह चीमा रूस्तम-ए-हिन्द ओलंपियन रेसलर (पहलवान) केसर सिंह चीमा के पुत्र और रूस्तम-ए-हिंद ओलंपियन परविंदर सिंह चीमा के पिता थे।

संबंधित लिंक
http://www.hindustantimes.com/other-sports/renowned-wrestler-and-coach-sukhchain-singh-cheema-dies-in-road-accident/story-lphp2XPLfrBiQr4sqWTMuI.html