सी-प्लान ऐप लॉन्च

प्रश्न-किस राज्य में बेहतर सामुदायिक पुलिसिंग में सहायता करने के लिए सी-प्लान ऐप लांच किया है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) दिल्ली
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 2 सितंबर, 2019 को उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा सी- (कम्यूनिटी) प्लान (C-Plan) ‘ऐप’ लांच किया गया।
  • यह ऐप राज्य में बेहतर सामुदायिक पुलिसिंग में सहायता करने के लिए तथा अपराध दर कम करने के लिए प्रारंभ किया गया है।
  • ‘सी-प्लान’ स्मार्टफोन एप्लिकेशन असामाजिक तत्वों से मुकाबला करने में सहयोग करेगा।
  • विभागीय सूचना के अनुसार, राज्य के प्रत्येक गांव से 10 लोगों (Sambhrant-10) की पहचान की है, जो उन्हें ऐप के माध्यम से गांव में होने वाले साम्प्रदायिक तनावों या भूमि विवादों के बारे में सूचना प्रेषित करेंगे।
  • गौरतलब है कि यह योजना पहली बार 2019 के लोक सभा चुनाव के दौरान पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चलाई गई थी।
  • इस ऐप के माध्यम से आपातकालीन स्थिति में उत्तर प्रदेश डॉयल-100 तथा एस-10 का भी सहयोग लिया जाएगा।
  • उ.प्र. पुलिस का ध्येय वाक्य है ‘‘सुरक्षा आपकी, संकल्प हमारा’’ ।
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाइटेक सुविधाओं से युक्त नए पुलिस मुख्यालय का उद्घाटन 2 सितंबर, 2019 को किया।
  • इस मुख्यालय को सिन्गेचर बिल्डिंग के नाम से जाना जाता है।
  • यू.पी. पुलिस के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस डीजीपी श्री ओ.पी. सिंह हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://timesofindia.indiatimes.com/city/bareilly/up-police-launches-c-plan-app-to-keep-tab-on-communal-tensions/articleshow/70951905.cms

https://www.outlookindia.com/newsscroll/new-cplan-app-to-aid-community-policing-in-up/1610493