सी-डॉट के उत्पाद को उत्कृष्टता पुरस्कार

C-DOT wins Recognition of Excellence Award for GyanSetu at ITU Telecom World 2015

प्रश्न-हाल ही में हंगरी के बुडापेस्ट में आयोजित ‘आईटीयू टेलीकॉम वर्ल्ड 2015’ में सेंटर टेलीमैटिक्स विकास केंद्र (C-DOT) के किस उत्पाद को उत्कृष्टता पुरस्कार की मान्यता प्राप्त हुई?
(a) टेराबिट राउटर
(b) ज्ञानसेतु
(c) 100 जी ओटीएन प्लेटफार्म
(d) टेलीकॉम जियो-इंटेलीजेंस सोल्यूशन्स
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 2 नवंबर, 2015 को संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, 12-15 अक्टूबर, 2015 के दौरान हंगरी के बुडापेस्ट में आयोजित ‘आईटीयू टेलीकाम वर्ल्ड 2015’ में सी-डॉट (Centre for Development of Telematics) के उत्पाद ‘ज्ञानसेतु’ (Gyansetu) को उत्कृष्टता पुरस्कार की मान्यता प्राप्त हुई।
    ‘ज्ञानसेतु’ (Gyan Setu)
  • इसका निर्माण सी-डॉट द्वारा प्रधानमंत्री की डिजिटल इंडिया पहल को समर्थन देने तथा सूचना प्रौद्योगिकी में उत्कृष्ट योगदान देने हेतु किया गया।
  • इसे 25 दिसंबर, 2014 को प्रथम ‘सुशासन दिवस’ के अवसर पर संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने नई दिल्ली में लांच किया था।
  • यह ग्रामीण आबादी को स्थानीय भाषा में इंटरनेट से जोड़ने का मार्ग प्रशस्त करता है।
  • यह अनेक भाषाओं में टेक्स्ट, ऑडियो और वीडियो आधारित समाधान प्रदान कर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के बीच मौजूद डिजिटल खाई को पाटता है।
  • इस उत्पाद की अभिनव खासियत और सामाजिक असर की वजह से ही इसका चयन उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए किया गया।
  • ज्ञानसेतु का ग्राफिकल यूजर इंटरफेस (GUI) वेब आधारित यूजर फ्रेंडली एप्लीकेशन है।
  • इसके अतिरिक्त इस सम्मेलन में सी-डॉट के अन्य उत्पाद ‘टेराबिट राउटर’, ‘100 जी ओटीएल प्लेटफार्म, ‘जीपीओएन-फाइबर टू द डेस्क सोल्यूशन’ और ‘टेलीकॉम जियो-इंटेलीजेन्स सोल्यूशन्स’ को भी प्रदर्शित किया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.cdot.in/itu-conference-oct-2015.pdf