सीसीपीडब्ल्यूसी पोर्टल

Union Home Minister launches two portals to strengthen Women Safety

प्रश्न-20 सितंबर, 2018 को सीसीपीडब्ल्यूसी (CCPWC) पोर्टल लांच किया गया। इससे संबंधित कथनों पर विचार कीजिए।
(i) यह पोर्टल केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू द्वारा लांच किया गया।
(ii) यह पोर्टल आपत्तिजनक ऑनलाइन कटेंट रोकने में मदद करेगा।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (ii)
(b) केवल (i)
(c) (i) एवं (ii) दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

    • 20 सितंबर, 2018 को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने महिला एवं बच्चों के खिलाफ साइबर अपराध रोकथाम (CCPWC: Cyber Crime Prevention Against Women and Children) पोर्टल लांच किया।
    • यह पोर्टल (Cybercrime.gov.in) चाइल्ड पोर्नोग्राफी, बाल यौन उत्पीड़न सामग्री, दुष्कर्म एवं सामूहिक दुष्कर्म जैसी यौन सामग्री से संबंधित आपत्तिजनक ऑनलाइन कटेंट पर नागरिकों से शिकायते प्राप्त करेगा।
    • इस पोर्टल से ऐसे ऑनलाइन कटेंट रोकने में मदद मिलेगी।
    • सीसीपीडब्ल्यूसी पोर्टल सुविधाजनक और उपयोग में आसान है जो शिकायतें कर्ताओं को बिना उनकी पहचान जाहिर किए शिकायत दर्ज कराने में सहायता करेगा।
    • इसके अलावा केंद्रीय गृहमंत्री ने यौन अपराधों की निगरानी एवं जांच में सहायता के लिए दूसरा पोर्टल ‘यौन अपराधियों पर राष्ट्रीय डेटाबेस’ (NDSO) लांच किया।
    • यह देश में ‘यौन अपराधियों’ पर एक केंद्रीय डेटाबेस है जिसकी देख-देख NCRB द्वारा किया जाएगा एवं राज्य पुलिस द्वारा इसकी ट्रैकिंग की जाएगी।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=183597