सीसीईए द्वारा भारत बॉन्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड शुरू करने को मंजूरी

प्रश्न-4 दिसंबर, 2019 को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने भारत बॉन्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) बनाने और इसकी शुरुआत करने को मंजूरी दी। इससे संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) भारत बॉन्ड ईटीएफ देश का पहला कॉरपोरेट बॉन्ड ईटीएफ होगा।
(ii) प्रत्येक ईटीएफ की एक निर्धारित परिपक्वता तिथि होगी।
(iii) अभी तक इसमें दो परिपक्वता श्रेणियां हैं-तीन एवं दस वर्ष।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-से/सा कथन सही है?

(a) केवल (i) एवं (ii)
(b) केवल (ii)
(c) केवल (i)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 4 दिसंबर, 2019 को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने भारत बॉन्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) बनाने और इसके शुरुआत को मंजूरी दी है।
  • भारत बॉन्ड ईटीएफ देश का पहला कॉरपोरेट-बॉन्ड ईटीएफ होगा।
  • इसे केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों, केंद्रीय सार्वजनिक वित्तीय संस्थानों और दूसरे सरकारी संगठनों के लिए पूंजी के अतिरिक्त स्रोत के तौर पर लाया गया है।
  • प्रत्येक ईटीएफ की एक निर्धारित परिपक्वता तिथि होगी।
  • अभी तक इसमें दो परिपक्वता श्रेणियां हैं-तीन एवं 10 वर्ष।
  • प्रत्येक श्रेणी में उसी परिपक्वता श्रेणी का एक अलग सूचकांक होगा।
  • सूचकांक का निर्माण एक स्वतंत्र सूचकांक प्रदाता-राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज द्वारा किया जाएगा।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1594815