सीरिया में गृह-युद्ध की समाप्ति की दिशा में महत्वपूर्ण पहल

प्रश्न-सही कथन का चुनाव कीजिए-
कथन (a): हाल ही में सीरिया की सरकार, विपक्ष और नागरिक समाज के लोगों ने सीरिया में गृह-युद्ध समाप्त करने के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय में एक संविधान समिति की बैठक में भाग लिया।
कथन (b): सीरिया पश्चिम एशिया का देश है, जो भूमध्य सागर के तट पर स्थित है।
विकल्प

(a) कथन (A) और कारण (B) दोनों सही हैं तथा कारण (B) कथन (A) की सही स्पाष्टीकरण है।
(b) कथन (A) और कारण (B) दोनों सही हैं, परंतु कारण (B) कथन (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) कथन (A) सही है, परंतु कारण (B) गलत है।
(d) कथन (A) गलत है, परंतु कारण (B) सही हैं।
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 30 अक्टूबर, 2019 को सीरिया की वर्तमान सरकार, विपक्ष और नागरिक समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले कुल 150 प्रतिनिधियों ने स्विट्जरलैंड के जेनेवा स्थित संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के काउंसिल चैंबर के अंदर आयोजित एक संवैधानिक समिति की बैठक में भाग लिया।
  • सीरिया में लगभग 9 वर्ष के गृह-युद्ध के बाद पहली बार गृह-युद्ध को समाप्त करके एक नए संविधान का मसौदा तैयार करने और एक राजनीतिक समझौता करने के लिए सहमति बनी है।
  • सीरिया के संविधान में सुधार एक राजनीतिक प्रक्रिया के लिए शुरुआत की दिशा में पहला कदम है, जो संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव 2254 के तहत संपन्न होगा।
  • सीरिया का गृह-युद्ध
  • सीरिया का गृह-युद्ध वर्ष 2011 में प्रारंभ अरब स्प्रिंग (Arab Spring) विरोध प्रदर्शनों की एक व्यापक लहर का हिस्सा था।
  • यह गृह-युद्ध सीरिया की वर्तमान असद सरकार के विरुद्ध उपजे असंतोष को परिणाम था, जो असद सरकार को हटाने के विषय को आधार बनाकर एक सशस्त्र संघर्ष में बदल गया।
  • मार्च, 2011 में सीरिया के दो बड़े शहरों दमिश्क (Damascus) और अलेप्पो (Aleppo) में हिंसा के साथ शुरू हुआ यह गृह-युद्ध आज कई गुटों द्वारा लड़ा जा रहा है।
  • सीरिया भौगोलिक रूप से पश्चिम एशिया का एक देश है, जो पश्चिम में भू मध्य सागर, उत्तर में तुर्की, पूर्व में इराक, दक्षिण में जॉर्डन और दक्षिण-पश्चिम में इस्राइल से घिरा हुआ है।
  • सीरिया की राजधानी दमिश्क (Damascus) है।

लेखक-वृषकेतु राय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.theguardian.com/world/2019/oct/30/russia-backed-syria-constitution-talks-begin-in-geneva

https://www.washingtonpost.com/