सीरिया और ईरान के मध्य समझौता

Syria and Iran sign agreement

प्रश्न-जनवरी, 2019 में सीरिया एवं ईरान के मध्य कितने समझौतों पर हस्ताक्षर किया गया?
(a) 10
(b) 11
(c) 12
(d) 14
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 28 जनवरी, 2019 को सीरियाई राष्ट्रपति बशर असद एवं ईरान के उपराष्ट्रपति एशाक जहांगीरी के मध्य सीरिया की राजधानी दमिश्क में 11 समझौतों पर हस्ताक्षर किया गया।
  • सीरिया एवं ईरान के मध्य समझौते का उद्देश्य गृहयुद्ध के बाद सीरिया के पुनर्निर्माण में सहयोग देना है।
  • इन देशों के मध्य ‘दीर्घकालिक रणनीतिक आर्थिक सहयोग संधि’ सहित बुनियादी ढांचे का विकास, रेलवे, सड़क, मनी लॉन्ड्रिग आदि क्षेत्रों में समझौता किया गया।
  • यह समझौता ईरान पर लगाये गए पश्चिमी देशों द्वारा ‘आर्थिक प्रतिबंधों’ से निपटने में मददगार होगा।

लेखक-अनुज तिवारी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://ewn.co.za/2019/01/29/syria-and-iran-sign-strategic-economic-agreement

http://english.alarabiya.net/en/News/middle-east/2019/01/29/Syria-and-Iran-sign-strategic-economic-agreement-.html

http://www.arabnews.com/node/1443631/middle-east