सीरियाई शरणार्थियों की मदद हेतु समझौता

Jordan, Qatar sign deals to support Syrian refugees
प्रश्न-4 दिसंबर, 2019 को जॉर्डन और किस देश ने सीरियाई शरणार्थियों और घरेलू समुदायों की मदद के लिए परियोजनाओं और पहलों को शुरू करने के लिए तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किए?
(a) सऊदी अरब
(b) मिस्र
(c) कतर
(d) तुर्की
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 4 दिसंबर, 2019 को जॉर्डन और कतर ने सीरियाई शरणार्थियों और घरेलू समुदायों की मदद के लिए परियोजनाओं और पहलों को शुरू करने के लिए तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
  • यह समझौता बड़ी संख्या में शरणार्थियों की उपस्थिति से प्रभावित हुए स्थानीय समुदायों और सीरियाई शरणार्थियों के लिए सहायता कार्यक्रम लागू करने हेतु जॉर्डन हैशमाइट चैरिटी संगठन और कतर चैरिटी के बीच हुआ।
  • इन परियोजनाओं के अंतर्गत स्वास्थ्य, शिक्षा और मनोवैज्ञानिक सहयोग के क्षेत्र में सेवाएं प्रदान की जाएंगी तथा अनाथ शरणार्थियों की देखभाल की जाएगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.xinhuanet.com/english/2019-12/05/c_138606037.htm

https://www.dtnext.in/News/World/2019/12/05075947/1201758/Jordan-Qatar-sign-deals-to-support-Syrian-refugees.vpf

https://www.outlookindia.com/newsscroll/jordan-qatar-sign-deals-to-support-syrian-refugees/1677967