सीमा सड़क संगठन के नए महानिदेशक

Sanjeev Kumar Shrivastava has taken over as the 25th Director General Border Roads (DGBR)

प्रश्न-हाल ही में किसने सीमा सड़क संगठन के 25वें महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया?
(a) ले. जनरल बी.के. श्रीवास्तव
(b) ले. जनरल सुरेश शर्मा
(c) ले. जनरल संजीव कुमार श्रीवास्तव
(d) ले. जनरल जे.एस. चीमा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 1 फरवरी, 2017 को ले. जनरल संजीव कुमार श्रीवास्तव ने सीमा सड़क संगठन (BRO) के 25वें महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया।
  • इस पद पर उन्होंने ले. जनरल सुरेश शर्मा का स्थान लिया।
  • सीमा सड़क संगठन की स्थापना 7 मई, 1960 को हुई थी।
  • इसका उद्देश्य शांतिकाल में सीमावर्ती इलाकों में जनरल स्टॉफ की ऑपरेशनल सड़कों का विकास व रख-रखाव व सीमावर्ती राज्यों का आर्थिक व सामाजिक उत्थान करना है।
  • जबकि युद्धकाल में वास्तविक इलाकों से तथा पुनर्तैनाती इलाकों से नियंत्रण रेखा के लिए सड़क का विकास व देखभाल करना।
  • इसके अलावा सरकार द्वारा युद्धकाल के दौरान विनिर्दिष्ट अन्य अतिरिक्त कार्यों का निष्पादन करना।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=157874
https://en.wikipedia.org/wiki/Border_Roads_Organisation