सीमा सड़क संगठन का 59वां स्थान दिवस

प्रश्न-सीमा सड़क संगठन (BRO) की स्थापना कब हुई थी?
(a) 7 मई, 1960
(b) 8 मई, 1960
(c) 6 अप्रैल, 1960
(d) 10 अप्रैल, 1962
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 7 मई, 2019 को सीमा सड़क संगठन (BRO-Border Roads Organisation)  ने 59वां स्थापना दिवस मनाया।
  • यह रक्षा मंत्रालय के अधीन एक प्रमुख निर्माण एजेंसी है।
  • यह संगठन पूर्वी और पश्चिमी सीमा क्षेत्र में सड़क निर्माण और इसके देखभाल का कार्य करता है।
  • सीमा सड़क संगठन पर 53,000 किमी. लंबी सड़कों के देखभाल की भी जिम्मेदारी है।
  • यह भारत के अलावा भूटान, म्यांमार और अफगानिस्तान जैसे देशों में भी सड़क निर्माण कर रहा है।
  • इस संगठन की स्थापना 7 मई, 1960  को हुई थी।
  • इसका उद्देश्य देश के उत्तरी और पूर्वोत्तर क्षेत्रों में सड़कों का त्वरित निर्माण और विकास करना था।
  • सीमा सड़क संगठन एकमात्र ऐसी सड़क निर्माण संस्था है, जो विपरीत एवं कठिन परिस्थितियों और अत्यधिक खराब मौसम में भी सड़क का निर्माण और मरम्मत का कार्य करती है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1571712