सीएसआर जर्नल उत्कृष्टता पुरस्कार

CSR Journal Excellence Awards
प्रश्न-हाल ही में निम्नलिखित में से किसे सीएसआर जर्नल उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किया गया?
(a) टाटा पॉवर
(b) हिंदुस्तान जिंक
(c) यस बैंक लि.
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 22 जुलाई, 2019 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में सीएसआर जर्नल उत्कृष्टता पुरस्कार के तीसरे संस्करण का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ।
  • समारोह का मुख्य विषय (Theme) ‘इंडिया फर्स्ट’ (India First) था।
  • यह समारोह ‘महिला सशक्तीकरण’ पर केंद्रित था।
  • उक्त समारोह में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी शामिल हुए।
  • उक्त समारोह में छः कंपनियों नामतः टाटा पॉवर, रिन्यू पॉवर, हिंदुस्तान जिंक, आदित्य बिड़ला कैपिटल लि., यस बैंक लि. और महिंद्रा एंड महिंद्रा को सीएसआर जर्नल उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किया गया।
  • सीएसआर जर्नल उत्कृष्टता पुरस्कार के तीसरे संस्करण में छः श्रेणियों नामतः शिक्षा एवं कौशल प्रशिक्षण, महिला सशक्तीकरण एवं बाल कल्याण, कृषि एवं ग्रामीण विकास, खेल, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता और पर्यावरण में पुरस्कार प्रदान किए गए।

लेखक-नीरज ओझा

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/cities/Delhi/6-firms-honoured-with-csr-journal-excellence-awards/article28703149.ece

https://www.thehindu.com/news/national/csr-awards-to-focus-on-women-empowerment/article28623080.ece