सीएसआईआर-सीडीआरआई और सिप्ला के बीच समझौता

CDRI & Indian pharma giant Cipla partner to develop new drugs, medicines for global markets
प्रश्न-सीएसआईआर-सीडीआरआई और सिप्ला ने किसके लिए समझौता किया है?
(a) नई दवाओं के विकास के लिए
(b) दवाओं के आयात के लिए
(c) दवाओं का बाजार बढ़ाने के लिए
(d) वैश्विक स्तर पर मार्केटिंग के लिए
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 24 दिसंबर, 2019 को उद्योग अनुसंधान और विज्ञान परिषद-केंद्रीय ड्रग अनुसंधान संस्थान और सिप्ला कंपनी ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किया।
  • यह समझौता विभिन्न चिकित्सा रोगों के इलाज के लिए संयुक्त रूप से नई दवाओं के विकास के लिए किया गया है।
  • साथ ही यह भारत और वैश्विक बाजारों में दवाओं के पुनः उपयोग पर कार्य करने का अवसर प्रदान करेगा।
  • उल्लेखनीय है कि सीएसआईआर-सीडीआरआई के साथ सिप्ला वर्ष 1942 से कार्यरत है।
  • वर्ष 1995 में सीडीआरआई ने सिप्ला के साथ न्यूरो मैस्कुलर व्लाकर्स के लिए चैंडोनियम आयोडाइड का और हाइपोलिपिडेमिक के लिए गुगुलिपिड दवा का प्रयोग किया था।
  • इस प्रकार सिप्ला और सीडीआरआई ने नई दवा की खोज के लिए मिलकर पहले भी कार्य किया है।

लेखक-राहुल त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://indusdictum.com/2019/12/24/cdri-indian-pharma-giant-cipla-join-hands-to-develop-new-drugs-medicines-for-global-markets/

https://www.biotecnika.org/2019/12/csir-cdri-collaborates-with-cipla-for-drug-discovery/

https://vigyanprasar.gov.in/isw/CDRI-and-Cipla-collaboration-for-development-of-new-drugs.html