सीएसआईआर-आईएमटीईसीएच-आईआईटी बॉम्बे में समझौता

CSIR-IMTECH signs MOU with IIT Bombay for collaborative research
प्रश्न-13 नवंबर, 2019 को सीएसआईआर-इंस्टीट्यूट ऑफ माइक्रो बायल टेक्नोलॉजी (आईएमटीईसीएच) चंडीगढ़ और आईआईटी बॉम्बे के बीच किस संदर्भ में नई दिल्ली में एक समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ?
(a) अनुसंधानकर्ताओं को छात्रवृत्ति प्रदान करने हेतु
(b) सहयोग पूर्ण अनुसंधान को बढ़ावा देने हेतु
(c) तकनीकी शिक्षा के प्रसार हेतु
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 13 नवंबर, 2019 को सीएसआईआर-इंस्टीट्यूट ऑफ माइक्रो बायल टेक्नोलॉजी (आईएमटीईसीएच) चंडीगढ़ और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे के बीच सहयोगपूर्ण अनुसंधान को बढ़ावा देने हेतु नई दिल्ली में एक समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ।
  • इस समझौता-ज्ञापन से दोनों संस्थानों के अनुसंधानकर्ताओं और प्राध्यापकों के बीच विचारों का आदान-प्रदान, नवीन जानकारी के विकास एवं उच्च गुणवत्ता वाले अनुसंधान में सहायता प्रदान किया जाऐगा।
  • इस सहयोग का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र, विशेषकर परियोजनाओं और मिशन में आधुनिक अनुसंधान करना है।
  • यह समझौता-ज्ञापन वर्ष 2018 में मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा जारी परिपत्र के अनुरूप है।
  • उल्लेखनीय है कि सीएसआईआर-आईएमटीईसीएच माइक्रो बायल विज्ञान में एक उत्कृष्ट राष्ट्रीय केंद्र है जिसकी स्थापना वर्ष 1984 में की गई थी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/Pressreleaseshare.aspx?PRID=1591482