‘सीएमएसएमएस’ एवं ‘खान प्रहरी’ ऐप लांच

प्रश्न-हाल ही में किसने ‘सीएमएसएमएस’ (CMSMS) और ‘खान प्रहरी’ ऐप लांच किया?
(a) सुरेश प्रभु
(b) पीयूष गोयल
(c) नरेंद्र सिंह तोमर
(d) नितिन गडकरी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 4 जुलाई, 2018 को केंद्रीय कोयला एवं रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने ‘कोयला’ खान निगरानी और प्रबंधन प्रणाली (CMSMS) और मोबाइल ऐप खान प्रहरी लांच किया।
  • सीएमएसएमएस का मुख्य उद्देश्य अनाधिकृत कोयला खनन गतिविधियों पर रिपोर्टिंग, निगरानी और उपयुक्त कार्यवाही करना है।
  • यह एक वेब आधारित जीआईएस (GIS) ऐप्लीकेशन है जिसके माध्यम से अनाधिकृत खनन के लिए स्थलों (Sites) का स्थान पता लगाया जा सकता है।
  • वहीं ‘खान प्रहरी’ ऐप अवैध कोयला खनन जैसे रैट होल माइनिंग (जब भूमि पर छोटे क्षेत्रफल के गड्ढे बनाकर खनन कार्य किया जाए तो इसे रैट होल माइनिंग कहते हैं। राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने जल प्रदूषण एवं जलीय प्रजाति की मृत्यु के चलते इसे अवैध घोषित किया है) चोरी आदि से संबंधित किसी भी गतिविधि की रिपोर्टिंग के लिए एक उपकरण है।

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=180416