सीआरपीएफ के नए महानिदेशक

Senior IPS AP Maheshwari appointed new director general of Crpf
प्रश्न-13 जनवरी, 2020 को केंद्र सरकार ने किसे सीआरपीएफ का नया महानिदेशक नियुक्त किया?
(a) बी.बी. मिश्रा
(b) सुजीत पांडेय
(c) ए.पी. माहेश्वरी
(d) एस.एस. देसवाल
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 13 जनवरी, 2020 को केंद्र सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ए.पी. माहेश्वरी को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का नया महानिदेशक नियुक्त किया।
  • उनका कार्यकाल 28 फरवरी, 2021 तक रहेगा।
  • वह वर्ष 1984 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के अधिकारी हैं।
  • वर्तमान में वह केंद्रीय गृह मंत्रालय में विशेष सचिव (आतंरिक सुरक्षा) हैं।
  • इस पद पर वह राजीव राय भटनागर का स्थान लेंगे।
  • सीआरपीएफ के बारे में
  • यह आंतरिक सुरक्षा के लिए देश का प्रमुख पुलिस बल है।
  • यह सबसे पुराने केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों में से एक है, जिसे 1939 में क्राउन रिप्रजेंटेटिव पुलिस के रूप में गठित किया गया था।
  • आजादी के बाद 28 दिसंबर, 1949 संसद के एक अधिनियम द्वारा इस बल का नाम केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) दिया गया था।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.crpf.gov.in/

https://www.aninews.in/news/national/general-news/senior-ips-ap-maheshwari-appointed-new-director-general-of-crpf20200113195743/